मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के खुदरा बाजारों में प्याज के दाम बृहस्पतिवार को बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गये। दिलचस्प बात यह है कि छोटे आकार के सेब भी खुदरा बाजार में इसी भाव में बिक रहे हैं।
कारोबारी सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि स्थानीय थोक बाजार में अच्छी गुणवत्ता का प्याज 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहा है। पड़ोसी महाराष्ट्र से ताजा आपूर्ति के बाद इसकी उपलब्धता में हालांकि मामूली सुधार हुआ है। लेकिन खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार है।
उन्होंने बताया कि खुदरा बाजारों में अच्छी गुणवत्ता के प्याज की अलग-अलग किस्में 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक थोक मंडियों में कम आवक के कारण प्याज की खुदरा कीमतों में तेजी अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।इस बीच, प्याज की कीमतें बढ़ने से आम ग्राहक परेशान हो रहे हैं। शहर के कनाड़िया रोड की सब्जी मंडी से प्याज खरीदने वाली गृहिणी विभा भदौरिया ने कहा, "प्याज की महंगाई ने मेरी गृहस्थी का बजट बिगाड़ दिया है।"
Comments
Post a Comment