Skip to main content
भोपालः मां से लेना था बदला, दो साल की बच्ची को बरसात के पानी में डुबोकर मार डाला
भोपालः मां से लेना था बदला, दो साल की बच्ची को बरसात के पानी में डुबोकर मार डालाभोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो साल की बच्ची की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मृतक बच्ची की मां से कहासुनी होने के बाद उससे बदला लेने के लिए आरोपी 40 वर्षीय महिला ने बच्ची को सड़क के गड्डों में इकट्ठा बरसात के पानी में डुबोकर मार दिया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने बच्ची की मां से बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।पहले मुंह दबाया फिर पानी में डुबो दिया बच्ची का सिर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला अनुषा पाल का बुधवार सुबह अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने महिला से बदला लेने की ठान ली और उसकी दो साल की बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर अगवा कर लिया। आरोपी महिला बच्ची को लेकर शाहपुर इलाके के एक सुनसान जगह पर ले गई। वहां उसने सबसे पहले बच्ची का मुंह दबाकर उसे मारने की कोशिश की और जब उसने देखा कि इससे उसकी मौत नहीं हुई तब उसने बच्ची के सिर को सड़क के गड्ढों में भरे पानी में डुबो दिया।
झाड़ी में छिपाया शव
पानी में दम घुटने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद उसने मृतका की बॉडी को बगल की झाड़ी में छिपा दिया और उसे प्लास्टिक से ढंककर घर आ गई। उधर अपने पांच साल के बच्चे को स्कूल छोड़कर महिला जब घर पहुंची तो उसने देखा कि उसकी बच्ची वहां नहीं है। उसने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने बिल्डिंग के हर कमरे की तलाशी ली लेकिन बच्ची का कहीं पता न चला। बाद में उसी बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने आरोपी के संदिग्ध बर्ताव के बारे में बताया।पुलिस के सामने कबूला अपराध
अनुषा पर शक गहराने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। अनुषा ने बताया कि बच्ची की मां से उसका झगड़ा हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने बच्ची का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
Comments
Post a Comment