नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नौका पलटने के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है,“भोपाल में नौका पलटने के कारण हुआ हादसा दुखी करने वाला है। दुख की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने लोगों को खोया है।”
उल्लेखनीय है कि भोपाल में आज तड़के लगातार बारिश के बीच गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपस में जुड़ी हुईं दो नाव पलटने से उसमें सवार लोग डूब गये। इनमें से 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment