पता चल ही गया कि सलमान खान शादी क्यों नही कर रहे हैं.

एक्टर सलमान खान की शादी की चिंता उनके हर चाहने वालों को है. जब किसी को सलमान खान ' का इंटरव्यू करने का मौका मिला है तब-तब शादी वाला सवाल उठा है |उनके हर फैन्स को ये इंतजार रहता है की सलमान खान कब शादी करेंगे.


उनके पिता ने कहा , जब सलमान खान नए रिश्ते में होते हैं तो शुरुआत में सब ठीक चलता है. लेकिन कुछ समय बाद ही जब सलमान उस लड़की में अपनी मां की छवि और उनकी जैसी आदतें तलाशने लगते हैं मामला बिगड़ने लगता है.


वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं| एक रिपोर्ट की माने तो सलमान खान अपने परिवार वालों से बहुत प्यार करते है और वो अपना प्यार किसी में नही बाँट सकते है|उनके कहने के मुताबिक अगर उनकी पार्टनर आएगी तो उसके कुछ शर्त होंगे जिससे वो अपने परिवार से अलग हो सकते है |यही वजह है की वो अभी तक कुंवारे है|


Comments