शिवराज सिंह चौहान ने 6 साल से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली विभाग ने 1.26 लाख रुपये का नोटिस भेजा. इसके बाद बिजली का बिल भर दिया गया है. मकान की मालकिन लीला बाई हैं. मकान में 2013 से शिवराज सिंह किराए पर रहे हैं.
लोगों को ज्यादा बिजली बिल आने पर बिल न भरने की सलाह देने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2013 से बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली बिल की पूरी रकम 1,22,833 रुपये है. बिल का भुगतान करने के लिए बीते हफ्ते नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सोमवार को बिल भर दिया गया.
Comments
Post a Comment