शुगर फ्री रागी बर्फी रेसिपी |
मीठा खाने के शौकीन लेकिन शुगर के पेशंट्स के साथ अक्सर यह समस्या रहती है कि वे क्या डेटर्ज लें। खुद की इच्छा पर काबू रखना कई बार इतना मुश्किल हो जाता है कि सारी दिक्कते भुलाकर आप मीठा खा ही लेते हैं। चाहे फिर बाद में बढ़ी हुई शुगर आपको परेशान करे।
लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। हम समय-समय पर डायबिटीज के पेशंट्स के लिए मिठाइयों को ऑप्शंस लाते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लाए हैं शुगर फ्री रागी बर्फी बनाने की विधि।
शुगर फ्री रागी बर्फी की सामग्री
- 1 कप रागी का आटा
- 1 कप घी
- 1 चम्मच पिसी हुई हरी इलायची
- 1 चांदी वर्क
- 1 कप गुड़ पाउडर
- 1/4 कप गुनगुना दूध
- 2 बड़ा चम्मच मिश्रित ड्राई फ्रूट
शुगर फ्री रागी बर्फी बनाने की विधि
- Step 1
इस बर्फी को बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही गर्म होने के लिए रखें और उसमें घी डालकर मेल्ट कर लें। घी गर्म होने के बाद इसमें रागी का आटा डालें और अच्छी तरह भून लें। आंच धीमी रखें और आटे को लगातार चलाते रहें। आटा जब चॉकलेट ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें और 5 से 6 मिनट के लिए ठंडा होने दें।
- Step 2
–
इसके बाद दूसरे पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें हरी इलायची पाउडर के साथ गुड़ पाउडर डालें और फिर अच्छी तरह मिलाएं। गुड़ धीरे-धीरे पिघल जाएगा। लेकिन इस दौरान आप इस मिश्रण को लगातार हिलाते रहें। अब इसमें रागी आटा डालें और बर्फी के लिए मिश्रण तैयार करें। अगर इसका सही पेस्ट बनाने में दिक्कत हो तो थोड़ा सा गर्म दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- Step 3
–
अब गैस बंद कर दें और एक प्लेट में घी लगा लें। घी लगी प्लेट में इस तैयार मिश्रण को पलट दें और अच्छी तरह से फैला दें। अब आप इसे मिक्स ड्राई फ्रूट्स और सिल्वर वर्क के साथ गार्निश करें। इसे ठंडा होने और जमने दें। जब यह अच्छी तरह जम जाए तो इसे डायमंड शेप में काटें और इंजॉय करें।
Comments
Post a Comment