भारतीय अंडर 19 टीम ने एशिया कप में नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मात्र 106 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाया था लेकिन आकाश और अथर्व ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को महज 101 रन पर ढेर कर दिया टीम को 5 रन से जीत दिला दी।भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लाजवाब गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 101 रन पर ऑलआउट कर 5 रन से मैच अपने नाम किया। यह यूथ क्रिकेट में अब तक के सबसे छोटे स्कोर का बचाव करते हुए किसी टीम को मिली जीत है।
टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब दिलाने में आकाश सिंह और अथर्व अनकोलेकर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बनाया। अथर्व ने 8 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जबकि आकाश ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टॉप तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत ने महज 8 रन सुवेद पारकर, अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान ध्रुव जुरेल ने 57 गेंद पर 33 रन की पारी खेली जबकि करण लाल ने 43 गेंद पर 37 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Comments
Post a Comment