इन दिनों पीएमसी बैंक घोटाला बेहद चर्चे में है .घोटाले के बारे में पता चलते ही खाताधारकों के पैरो तले जमीन खिसक गयी .कुछ लोग सदमे में चले गए ,कुछ विवश हो कर आंदोलन पर उतर आये .पीएमसी खाताधारकों को अपने ही पैसे निकालने के लिए RBI अनुमति देती है वह भी शिमित .ऐसे में लोगों की चिंता स्वाभाविक है
PMC ने अपने कुल 8800 करोड़ रुपये के कर्ज में से 73% सिर्फ एक ही कंपनी HDML को दे राखी है .HDML का दिवालिया हो चुका है साथ ही पीएमसी बैंक का भी .कम्पनी बकाया लोन नहीं चूका पायी थी फिर भी उसे लोन दिया गया .ऐसा इसलिए संभव हो पाया कि्योंकि PMC बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर BJP के मेंबर हैं .आरोप है की बैंक के प्रबंधक ने अपने नॉन परफार्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में RBI को गलत जानकारी दी थी .इसके बाद RBI ने बैंक के नियुक्ति कारोबारी ट्रांसक्शन सहित अधिकांश कारोबार पर छह महीने तक के लिए पाबन्दीयाँ लगा दी है .PMC बैंक की 137 शाखाएं हैं जिसके खाताधारकों के लिए RBI ने रकम निकासी की सीमा बढाकर 40 हाजर रुपये कर दी गयी है जो पहले 25 हजार रुपये थी .बैंक ने 21000 फर्जी खाता खोले जिससे RBI की ऑडिटिंग से बची रही .कुल घोटाला 6500 करोड़ का है जिसमे डिपॉज़िटर की राशि 11000 करोड़ है .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती हैं कि सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं है .जब सरकार को इमरजेंसी फण्ड लेना होता है तो सरकार और RBI एक होता है जैसा कि देखा गया .लेकिन जब PMC घोटाले की बात आती है तो सारकार यह कह कर निकल जाती है की RBI इसे रेगुलेट कर रही है .देश में कई ऐसे घोटाले हुए हैं जिससे देश अभी तक उभर नहीं पाया है. • महाराष्ट्र सहकारी बैंक :25000 करोड़ की गड़बड़ी . • माधवपुरा सहकारी बैंक :45000 लोग परेशान . • पंजाब नेशनल बैंक घोटाला :11400 करोड़
ओशिवारा के रहने वाले संजय गुलाटी के PMC बैंक में 90 लाख रुपया जमा था .वह रकम निकासी पर लगायी गयी पावंदियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी .परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं .संजय गुलाटी के अलावा और तीन लोग मर चुके हैं . भारत में डिपोसिट इन्सोरैंस सिर्फ 1 लाख रुपए की है .यानि अगर कोई बैंक के साथ घोटाला होता है तो डिपॉज़िटर्स को सिर्फ 1 लाख रुपए वापस मिलने की गारंटी है USA में यह 2 करोड़ है .सरकार हमें पहले कैशलेस इण्डिया का सपना दिखती है ,पैसे बैंक में जमा करने को कहती है और बैंक हमारी पैसे की गारंटी नहीं देती .ऐसे में लोगों का बैंकों से भरोसा उठना स्वाभाविक है . जिस तरह लोग सदमे में मारे जा रहें हैं ,PMC घोटाला बेहद चिंताजनक है ,और यह मीडिआ का सबसे सनसनीखेज खबर होना चाहिए था.
Comments
Post a Comment