RIYA SONI2019-11-12 16:49:39
एक समय हमारा भारत देश ब्रिटिश का गुलाम था. लोग ब्रिटिश की गुलामी से उब गये थे. हर घर का बच्चा भारत को आजाद बनाने का सपना देख रहा था. कंई सैनिकोने देश को आजादी दिलाने के लिये खुद के जीवन की आहुती तक देदी. जिसमें भगत सिंह, सुखदेव, गांधी बापु, लाला लजपत राय आदी नाम सामेल है. आखिर 1947में देश आजाद हो ही गया. आझादी मिले हमे 70 साल हो गये. तो आईये यहां देखिए की आजादी पहले कितनी महंगाई थी.
आजादी के वक्त बासमती राईस 65 पैसे प्रति किलो के भाव से बिकते थे और गेहं 26 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बिकते थे. आज सुगर 40 रूपैये प्रति किलो बिकती है जब की आजादी के समय 57 पैसा प्रति किलो के भाव से मिलती थी
1947में डीजल का दाम 35 पैसा था. उस समय अहमदाबाद से मुंबई तक की प्लेन 18 रूपैये थी.
आज के जमाने में फिल्मो की टिकट 500 रूपैये में मिलती है जो आजादी के वक्त 40 पैसेमें मिलती थी.
Comments
Post a Comment