23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

   


    मुख्य सचिव श्री सुधीर रंजन मोहंती 23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रीन टिब्यूनल, मध्यप्रदेश जैव अनाश्य अपशिष्ट प्रबंधन (नियंत्रण), हरित अधिकरण प्रिसिपल बेच नई दिल्ली प्रकरण क्रमांक 681/2018 एवं 673/2018 में पारित आदेश के परिपालन में गठित टास्क फोर्स द्वारा नदियों के प्रदूषण की समीक्षा तथा जैव अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा करेंगे। 

Comments