मुख्य सचिव श्री सुधीर रंजन मोहंती 23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रीन टिब्यूनल, मध्यप्रदेश जैव अनाश्य अपशिष्ट प्रबंधन (नियंत्रण), हरित अधिकरण प्रिसिपल बेच नई दिल्ली प्रकरण क्रमांक 681/2018 एवं 673/2018 में पारित आदेश के परिपालन में गठित टास्क फोर्स द्वारा नदियों के प्रदूषण की समीक्षा तथा जैव अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा करेंगे।
Comments
Post a Comment