30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह गुरूवार को श्री आर.के. सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा एवं श्री बी.के. सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबधंक, की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों के कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर श्री मनोज रावत, प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा, संस्थान के निदेषक श्री नसीम खान, संकाय कुमारी पल्लवी राजोरिया, अतिथि संकाय श्रीमति मोनिका चतुर्वेदी, श्रीमति प्रतिभा देषपाण्डे एवं कार्यालय सहायक भावेष शर्मा उपस्थित रहे। 
 


Comments