30 नवंबर और 1 दिसंबर को गांधी भवन, भोपाल मे होगा 'जन उत्सव' यूथ कॉन्क्लेव।
बा बापू 150 की जयंती पर आयोजित दिल्ली से जीनेवा विश्व शांति के लिए जय जगत पदयात्रा के भोपाल आगमन पर गांधी भवन में हो रहे 4 दिवसीय 'जन उत्सव' में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को 'यूथ कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जाएगा । इस कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए 30 नवंबर को गांधी भवन में 9 बजे से ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, 2 दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में देश भर से 4 मुख्य विषयों से जिसमें गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बहिष्कार खत्म करने और समाज से हिंसा खत्म करने जैसे विषय पर समझ और अनुभव रखने वाले वक्ता भाग लेंगे।
दो दिन चलने वाले यूथ कॉन्क्लेव मे मुम्बई से गायक कविश सेठ, गायिका मेघा डाल्टन, और भोपाल का रुतबा बैंड परफॉर्म करेंगे ।
Comments
Post a Comment