4 दिसंबर तक रहेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि पुरूष नसबंदी पखवाडे को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिकतम उपलब्धि सुनिश्चित करें। 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक दो चरणों में संचालित होने वाले पखवाडे़ में जिला स्तर प्रचार-प्रसार सारथी रथ द्वारा ग्रामीण स्तर पर भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा वहीं प्रचार-प्रसार सामग्री का आम लोगों को वितरण किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर, एमपीडब्ल्यू, ए.एन.एम., आशा सहयोगी तथा आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीण स्तर पर घर-घर पहुंचकर परिवार कल्याण के लक्ष्य दंपत्ति चिन्हित किए जाएंगे तथा चिन्हित दंपत्तियों को सेवा आवष्यकता के लिए ब्लाक स्तर पर आयोजित  निश्चत दिवसों में विशेषज्ञ एन. एस.व्ही.टी., एल.टी.टी.सर्जन द्वारा परिवार कल्याण की स्थायी सेवाएं प्रदान की जाएगी। 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक सेवा प्रदायगी सप्ताह का संचालन होगा जिसमें पूरे जिले में ब्लाक स्तर परिवार कल्याण की सेवाएं विशेष रूप से दी जाएगी। पखवाडे़ के दौरान ग्रामीण स्तर पर चौपाल लगाकर, जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर भी परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा ग्रामीण स्तर पर तथा समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में अस्थायी सेवाएं दी जाएगी। पुरूष नसबंदी पखवाडा की थीम पुरूषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी रखी गई है। 


Comments