7 बीएलओ को फोटो निर्वाचक नामावली कार्य अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीकांत बनोठ ने धार विधानसभा क्षेत्र के 7 बीएलओ को फोटो निर्वाचक नामावली कार्य अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। इनमें मतदान केंद्र  263 के बीएलओ श्री विनोद खरे, मतदान केंद्र 258 के बीएलओ श्री रवि बडोदिया, मतदान केंद्र  287 के बीएलओं श्रीमती आरती चौकसे, मतदान केंद्र 40 के बीएलओं श्री दुर्गेश मकवाना, मतदान केंद्र 134 के बीएलओ श्री प्रकाश सिंदिया, मतदान केंद्र 7 के बीएलओं श्री बलराम पाटीदार तथा मतदान केंद्र 24 के बीएलओं श्री धनंजय पाटीदार शामिल है। इन बीएलओं को 2 दिवस में प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


Comments