72 सालों में पहली बार टोल टेक्स फ्री एवं इज्तिमा के लिए ज़मीन दी जाएगी


72 सालों में पहली बार टोल टेक्स फ्री एवं इज्तिमा के लिए ज़मीन दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का धन्यवाद - आरिफ मसूद


 भोपाल। विधायक आरिफ मसूद एवं अन्य लोगों ने पहली बैठक में मांग की थी इज्तिमा के लिए मुख्यमंत्री जी स्थाई जमीन दी जाए और म.प्र. सहित कईं प्रांतों से आने वाले वाहनों के लिए टोल टेक्स फ्री किया जाए। आज इस मांग को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने संज्ञान में लेते हुए म.प्र. में इज्तिमा में आने वाले सभी वाहनों पर टोल टेक्स फ्री कर दिया है 


विधायक आरिफ मसूद जीने एक पत्र  मान्य मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को लिखकर अनुरोध किया था की इज्तिमा के लिये जमीन दी जाये
 आज मुख्यमंत्री जीने  इज्तिमा के लिए ज़मीन देने को भी कहा है इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इज्तिमा के लिए विदेशों सहित पूरे हिन्दुस्तान से जमातें शिरकत करने आती हैं उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने बेहतर व्यवस्था की है और 72 सालों में पहली बार ऐसे सराहनीय काम किया है कि इज्तिमा में जमातों के आने वाले वाहनों पर टोल टेक्स नहीं लिया जाएगा।


Comments