म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गृह ज्योति योजना जिसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर उपभोक्ता को सिर्फ 100 रुपया बिजली का बिल देना बिजली उपभोक्ताओं के लिये खुशियों की सौगात लेकर आई है।
सतना नगर की सिद्धार्थ नगर निवासी सावित्री गुप्ता पति लालमन गुप्ता को हर महीने भारी भरकम बिजली बिल जमा कराने की चिंता लगी रहती थी। लेकिन जब अक्टूबर माह का मात्र 94 रुपये का बिजली बिल मिला तो सावित्री की खुशी का ठिकाना ना रहा। सावित्री का कहना है कि सरकार ने बिजली का बिल कम करके हमारी परेशानी को दूर कर दिया। पहले हर महीने पाँच सौ से एक हजार रुपये तक बिजली बिल आता था। गरीबी में घर खर्च चलाने के साथ बिजली के भारी भरकम बिल को जमा करने में बड़ी मुश्किल होती थी। सावित्री गुप्ता प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहती है कि सरकार ने गरीबों की सुध ली है और बिजली का बिल कम करके हर माह होने वाली परेशानी से उबार लिया है।
विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री जी.पी. द्विवेदी ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना सभी के लिये है। बिजली की बचत करते हुए मासिक 100 यूनिट तक बिजली खपत करके विद्युत उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इससे बिजली की बचत होगी और उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में मिलेगी।
Comments
Post a Comment