जिले के सांची स्थित जनपद सभागार में 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से विकासखंड स्तरीय आनंदक सम्मेलन आयोजित किया गया है। राज्य आनंद संस्थान का गठन मध्यप्रदेश में नागरिकों को आनंद की अनुभूति एवं अपने आंतरिक व वाह्य आनंद को समझने के लिए उपकरण, तरीके विकसित करने व उनका प्रसार करने किया गया है। इस धारणा पर राज्य आनंद संस्थान के अनेक कार्यक्रम जैसे आनंद उत्सव, अल्पविराम आनंद सभा, नेकी की दीवार, आनंद क्लब आदि संचालित हो रहे हैं। जिला संपर्क व्यक्ति मास्टर ट्रेनर वर्णा श्रीवास्तव ने बताया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 80 से 100 रजिस्टर्ड आनंदको को आनंदक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करना है।
Comments
Post a Comment