आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया


   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तहत शहपुरा के टाउन हाल में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 
    प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना अधिकारी डॉ कांता देशमुख की उपस्थिति में हुआ। इसमें सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं। पर्यवेक्षक अनीता शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। योजना के मुख्य उद्देश्यों जैसे कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह रोकना, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी, लाडो अभियान, किशोरी शक्ति योजना, उषा किरण योजना, किशोरी दिवस से अवगत कराया गया।  


Comments