आम जनता की समस्याओं को मौके पर निराकृत करने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर तहसील परिसर सेमरिया में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने किया। उन्होंने दो दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल तथा तीन बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने समारोह का शुभारंभ करने के बाद कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की कठिनाइयों को हल करने के लिए तत्पर है। आम जनता की समस्याएं हल करने तथा शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सच्ची जन सेवा हो रही है। हमारी सरकार के मुखिया विकास पुरूष मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री जी बातें कम करते हैं पर काम बहुत करते हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के समय जो वचन पत्र जारी किया था उसके सौ वचन दस माह की कम अवधि में ही पूरे किये जा चुके हैं। हमारी सरकार जन सेवा की भावना से कार्य कर रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो राम का नाम लेते थे और गाय को माता कहते थे उन्होंने कभी गौ माता की कभी चिंता नहीं की। हमारी सरकार गाय की सच्ची सेवक है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की हर पंचायत में गौशाला निर्माण का संकल्प लिया है। रीवा जिले में दो गौशालाओं का आज लोकार्पण हुआ है। अब गौवंश को आवारा भटकना नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार किसानों के लिए पूरे मन से प्रयास कर रही है। जय किसान ऋण माफी योजना से डेढ़ लाख तक ऋणी किसानों के ऋण माफ किये जा चुके हैं। शेष किसानों को भी इस योजना का लाभ शीघ्र ही मिलेगा। किसानों के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा। सरकार युवाओं को रोजगार का अवसर देने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा आम जनता को विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में श्री त्रियुगीनारायण शुक्ल भगत ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सेमरिया क्षेत्र में विकास के लिए कई कार्य किये जाने हैं। रीवा से मानिकपुर सड़क निर्माण, पुर्वा नहर के विस्तार तथा चचाई में अभ्यारण्य स्थापना की उन्होंने मांग की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, श्री त्रियुगीनारायण शुक्ल, श्री गुरमीत सिंह मंगू, श्री सिद्धार्थ तिवारी, श्री अनिल सिंह पिंटू, श्री डीपी सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment