आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है, आर्मी भर्ती रैली के लिए आदिवासी युवाओ को मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 5 से 15 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालय झाबुआ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी युवाओ का चयन किये जाने हेतु दो दिवसीय शिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी युवाओ ने बड-चढकर भाग लिया और आर्मी में जाकर देश सेवा में अपना योगदान देने हेतु खुशी जाहिर की।
प्रशिक्षण हेतु आयोजित शिविर में लगभग 500 आदिवासी युवाओ ने अपना पंजीयन दर्ज करवा लिया है तथा शारीरिक दक्षता एवं शैक्षणिक दस्तावेजो का परीक्षण कराया गया। दो दिवसीय शिविर प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया की हमारे विभाग ने आर्मी रैली में अधिक से अधिक पात्र आदिवासी युवाओ का चयन कराने का निर्णय लिया है, ताकि देश की सेवा में उनका प्रतिनिधित्व बढ सके। इसके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment