पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80(1) में निहित प्रावधान के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की है।
एसपी ने थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 438/19 धारा 302, 397, 450, 34 भादवि में फरार आरोपी बालकिशन चौबे (उम्र 55 वर्ष) और बृजेश चौबे (उम्र 30 वर्ष) उक्त दोनों निवासी ग्राम खमा थाना अजनर जिला महोबा की गिरफ्तारी पर अब ईनामी राशि बढ़ाकर 5 हजार रू. के स्थान पर 10 हजार रू. किया है।
Comments
Post a Comment