उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आसमान से बर्फ के टुकड़े के गिरने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिकारपुर के चिखल गांव में शिव कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के घर शनिवार शाम आसमान से एक बर्फ का बड़ा टुकड़ा मकान की छत को तोड़ता हुआ अंदर जा गिरा.
- बुलंदशहर में आसमान से गिरी चीज ने छत में किया छेद
- पुलिस ने चौकाने वाली चीज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आसमान से बर्फ के टुकड़े के गिरने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिकारपुर के चिखल गांव में शिव कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के घर शनिवार शाम आसमान से एक बर्फ का बड़ा टुकड़ा मकान की छत को तोड़ता हुआ अंदर जा गिरा.
इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इस अजीबो-गरीब घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्फ के टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
गनीमत रही मकान के अंदर उस समय कमरे में कोई नहीं था जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. लेकिन बर्फ का टुकड़ा गिरने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और इस टुकड़े को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस भी इस घटना से अवाक रह गई, लेकिन पुलिस ने बर्फ नुमा टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना को देखकर हर कोई ईश्वर का चमत्कार कह रहा है, लेकिन आसमान से बर्फ के बड़े टुकड़े के गिरने से छत का टूटना और फर्श तक को नुकसान होने के यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Comments
Post a Comment