प्रशासक वन स्टॉप सेंटर (सखी) जिला बुरहानपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार परिवर्तित नाम शारदा उम्र 30 वर्ष निवासी इच्छापुर को कार्यालय वन स्टॉप सेंटर आश्रय के लिए लाया था। वह अपने पति के साथ नही जाना चाहती थी। उसके द्वारा बताया गया कि उसके विवाह को 14 वर्ष हो गये है। उसके दो बेटे है, पति द्वारा मारपीट की जाती थी। इसलिए वह पति के घर नहीं जाना चाहती थी।
वन स्टॉप सेंटर द्वारा उसकी परेशानी को समझते हुए पति को बुलाकर प्रशासक रेखा भोंडवे एवं काउन्सलर मृदुला कोठारी द्वारा तीन दिवस काउंसलिंग की गई। पति को समझाईश दी गई कि वह अपनी पत्नि का सम्मान करें तथा अच्छा व्यवहार करें साथ ही आवेदिका को भी समझाया गया कि वह भी अपने पति को भोजन बनाकर दे तथा सम्मान करें। अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाये। पति द्वारा पत्नि से माफी मांगी गई एवं पति द्वारा कहा गया कि मैं अब अपनी पत्नि को बिल्कुल भी परेशान नहीं करूंगा। आवेदिका द्वारा कहा गया कि मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगी। आवेदिका के दोनो बेटे अपनी माँ अपने साथ पाकर बहुत ही खुश हुए। अपने घर को टूटने से बचाने के लिए आवेदिका के पति ने वन स्टॉप सेंटर का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment