आयकर छापे में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करचोरी के एक मामले में पुणे क्षेत्र में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है. सीबीडीटी ने कहा कि यह कार्रवाई 4 नवंबर को की गयी. हालांकि, एजेंसी ने कारोबारी का नाम नहीं बताया. मगर बताया जा रहा है कि, कारोबारी निर्माण, ठेके तथा रियल एस्टेट से जुड़ा है.


सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''खुफिया सूचनाएं मिली कि कारोबारी के पास उसके निवास स्थान पर भारी मात्रा में नकदी उपलब्ध है और जिसे जल्दी ही ठिकाने लगाया जा सकता है. इसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नकदी की उपलब्धता को लेकर जानकारियां जुटायी गयीं. इसके बाद कारोबारी के आवास और उसके कारोबारी परिसर की तलाशी के लिये एक वारंट जारी किया गया.”


सीबीडीटी ने कहा कि कारोबारी निर्माण, ठेके तथा रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में शामिल है. हालांकि उसका नाम बताने से इनकार किया गया है. बोर्ड ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान 9.55 करोड़ रुपये की बिना हिसाब किताब की नकदी को जब्त किया गया. आयकर विभाग द्वारा पुणे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हुई है. इस मामले में अभी जांच कार्य जारी है.


Comments