भोपाल गैस त्रासदी के बाद यहां के लाखों पीड़ितों के लिए दिन रात एक कर देने वाले साथी अब्दुल जब्बार का योगदान अप्रतिम है ।अपनी तबियत के प्रति उदासीन ,लेकिन पीड़ितों के लिए समूची व्यवस्था और सरकार को खबरदार करते रहने वाले जब्बार भाई के संघर्ष को मैंने करीब से देखा है और इस मामले में बेहिचक उनका आंख मूंदकर साथ दिया है ।
इन दिनों जब्बार भाई मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ।मधुमेह, रक्तचाप जैसी बीमारियों का सामना पहले ही कर रहे हैं । आज साथी सचिन कुमार जैन से पता चला कि वे गेंगरीन का शिकार हो गए हैं । हज़ारों गैस पीड़ित परिवारों की दुआओं की पूंजी उनके साथ है मगर इलाज़ के लिए जिस पूंजी की जरूरत है, वह नाकाफी है । सचिन जैन, राकेश दीवान और उनके जैसे सैकड़ों दोस्त आज चिकित्सा के लिए भागदौड़ में जुटे हैं । कल एक बैंक खाता खोलने का तय हुआ है ।हम सब इसमें भरसक योगदान कर रहे हैं ।
बता दूं कि दुनिया भर में भोपाल के गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले जब्बार भाई को किसी सरकार ने उनके इस पीड़ित मानवता के लिए संघर्ष पद्मश्री जैसे किसी सम्मान के लायक तक नहीं समझा । अब राहत की बात है कि मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने बेहद संवेदनशील रवैया दिखाते हुए बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए हैं । अनेक अधिकारी मित्र भी जब्बार भाई के लिए आगे आए हैं । हमारे इस नायक को सैल्यूट करते हुए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ।
Pervez khan
Comments
Post a Comment