अब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया




    हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली जनसुनवाई आम लोगो के समस्याओं का त्वारित निराकरण करने का शसंक्त माध्यम है। जनसुनवाई के दौरान आम लोग अपनी समस्याओं से सीधे कलेक्टर को अवगत कराते है। तथा जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है।
     आज की जन सुनवाई के दौरान जिले के जनपद पंचायत चितरंगी अतर्गत ग्राम सोलन सें आये हुये 65 वर्षीय श्याम लाल ने जन सुनवाई कर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज को अपना आवेंदन देते हुयें कहा कि साहब मुझे कम सुनाई देता है। मुझ एक सुनाई देनी वाली मशीन दिलावा दीजिये पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा तत्काल जनसुनवाई में उपस्थित निःक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि तत्काल अब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाये। जनसुनवाई के दौरान ही कुछ ही समय पश्चात अंब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र मुहैया कराया गया। श्रवण यंत्र मिलते ही अंब्दुल कादिर के चेहरे में मुस्कुराहट लौटी आई। उन्होनें ने कहा कि अब मुझे सुनने में परेशानी नही होगी। उन्होनें ने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन का धंन्यावद दिया तथा  अपने गाव लौट गये।


 


Comments