अडवाड़ एवं चकासन उपकेन्द्रो पर आज बंद रहेगी बिजली

33 केव्ही ढोटी लाइन का मेंटेनंेस कार्य होने के कारण आज 29 नवंबर 2019 को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र अड़वाड़, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चकासन एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र प्रेमसर के आस-पास के ग्रामों में सुबह 10 बजे से शायं 05 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।
    वितरण केन्द्र ढोटी के सहायक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि आवश्यकतानुसार मेंटनेंस के समय के परिर्वतन किया जा सकता है।


Comments