अमजद खान आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने कैरियर में लगभग 130 फिल्मों में काम किया है। जिसमें सत्ते ले सत्ता और याराना जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। उनकी सबसे यादगार फिल्म का नाम है शोले। जिसमें उन्होंने गब्बर का किरदार निभाया था। वह अमजद नाम से कम और बब्बर के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमजद खान को शूटिंग के दौरान चाय पीना काफी पसंद था। वह एक दिन में 20 से ज्यादा कप चाय पी जाते थे। कैंटीन में दूध खत्म होने की वजह से उन्होंने कैंटीन में भैंस लाकर खड़ी कर दी थी। ताकि उन्हें चाय पीने से कोई ना रोक सके।
Comments
Post a Comment