अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों और टीवी जगत के सबसे ऐक्टिव स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं
हाल ही में अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुके अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों और टीवी जगत के सबसे ऐक्टिव स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी उतने ही जिंदादिल नजर आते हैं। चाहे अपनी तस्वीरों या अपने विचारों को फैन्स तक पहुंचाना या फिर किसी सोशल मीडिया यूज़र्स की बातों का जवाब, कभी वह पीछे नहीं रहते। यहां हम बात कर रहे हैं उनके एक लेटेस्ट पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक मजेदार चुटकुला शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने 3539वें ट्वीट में जिस जोक को शेयर किया है, जिसपर लोग जमकर मजे लेते दिख रहे हैं। जोक कुछ इस तरह है-
'पिता- अगर इस बार भी तुम फ़ेल हो गये तो अभी से समझ लो की फिर कभी मुझे पापा मत कहना !
रिज़ल्ट के दिन
पिता- तो, क्या रिज़ल्ट आया????
बेटा- दिमाग़ का दही मत बनाओ
बाबूलाल, मेरा सर पैहले से ही भन्ना रहा है।'
Comments
Post a Comment