अंशिका का नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन


    जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम दूधावानी निवासी तीन वर्षीय कु. अंशिका पिता रंजीत जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त थी। दो वर्ष पूर्व आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के चिकित्सक डॉ. पुरूषोत्तम सरियाम द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त के रूप में चिन्हांकित किया गया था, परंतु वजन में अपेक्षाकृत वृद्धि न होने से अंशिका का ऑपरेशन नहीं हो पाया। 
    नियमित उपचार व एनआरसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में भर्ती रखने पर अंशिका के वजन में वृद्धि होती रही। जेके हॉस्पिटल एंड एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल में 19 जून 2019 को अंशिका का नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन आरबीएसके अंतर्गत बाल हृदय उपचार योजना के तहत सम्पन्न हुआ। वर्तमान में अंशिका स्वस्थ है। परिजन योजना का आभार व्यक्त करते हैं।


Comments