नगर पालिका परिषद डबरा में वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा-322 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद डबरा ने जैम (गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग) से वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में क्रय की गई सामग्री की जांच कर प्रतिवेदन 20 नवम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इसके साथ ही नगर परिषद पिछोर जिला ग्वालियर में सीसी रोड़ निर्माण में फर्जी भुगतान के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश अधिनियम 1961 की धारा-322 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसकी जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment