इंदौर,26 नवम्बर 2019 । इंदौर जिलाधीश श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल" बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 27.11.2019 को के कंट्रोलर संतोष सिंह कुशवाहा एवं एडीओ वीके वर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्रवाई की गई।
यह कार्यवाही मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विशनौदा मोड पर शातिर तस्कर राजकुमार सोनगरा पिता रामचंद्र 45 वर्ष निवासी विशनौदा को मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के आधिपत्य से 150 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 9000 हजार रुपये,175 पाव लाल मशाला कीमती 14000 रुपये और जप्त वाहन हीरो स्प्लेंडर प्रो (एमपी09एनवी 5746) कीमती 40000 हजार रुपए= कुल लगभग 73000 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
बाइक पर करता था अवैध मदिरा की सप्लाई----
आरोपी एक काले रंग की मोटरसायकिल पर इस क्षेत्र में अवैध मदिरा सप्लाई का काम करता था।
इन्होंने की कार्रवाई-- आज की कार्यवाही आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामरा, आरक्षक और बलवीर जादौन द्वारा की गई।
Comments
Post a Comment