बाल दिवस के उपलक्ष्य में कटनी जिले के सभी 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले का आयोजन किया गया।
कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में कटनी जिले के सभी 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले का आयोजन किया गया।
बाल रंग मेले के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के दृष्टिगत कुर्सी दौड़, बोरी दौड़, मेंढक दौड़, खो-खो एवं आंखमिचौली की खेल गतिविधियां कराई गईं। साथ ही बच्चों की साफ-सफाई, गीत कहानी, फैंसी ड्रेस की प्रतियोगितायें भी आयोजित हुईं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों से मिट्टी के खिलौने एवं ड्रॉइंग सीट पर पेंटिंग भी बनवाई गई।
बाल दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभिभावकों की उपस्थिति में उनके बच्चों की मास्टर हेल्दी, मास्टर क्लीन प्रतियोगितायें भी हुईं। जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले की गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने कटनी शहर और मुड़वारा परियोजना की विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया।
Comments
Post a Comment