बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे।

बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे।


भोपाल। मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृतव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, तथा शिक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए कई कार्यक्रम उनके कार्यकाल में ही प्रारंभ किये गए। बाल दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक के प्रांगण में  आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के हज़ारों छात्र-छात्राएं ने भाग लिया


*इस अवसर पर बच्चों के प्रति उनका यह लगाव, स्नेह और प्यार ही था जो उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  पंडित जवाहरलाल नेहरू की चिरस्थायी स्मृति को रेखांकित करने के लिए भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों द्वारा बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें पंडित नेहरू के राष्ट्र सेवा में किये गये अभूतपूर्व कार्याें के योगदान को भाषण, वाद विवाद, चित्रकला, प्रतियोगिता तथा रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किया गए और विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के लिए एक सांस्कृतिक मेले का आयोजन भी किया गया है।


इस कार्यक्रम के दौरान नेहरू जी के जीवन वृत्त को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया इस कार्यक्रम के दौरान ललित कला, खेल, अध्ययन क्षेत्र तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर चिंतक तथा विचारक श्री आनंद मोहन गुलजार देहलवी तथा म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी तथा कार्यक्रम के आयोजक मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद उपस्थित उपस्थित थे


Comments