भारतीय प्याज पर निर्भर कुछ एशियाई देशों में प्याज के रेट दोगुने हो गए। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्याज की कीमत 120 टका (100 रुपए) किलो पहुंच गई। यह 15 दिन पहले के मुकाबले दोगुनी है और दिसंबर 2013 के बाद सबसे ज्यादा है। श्रीलंका के प्रमुख शहरों में कीमतें 300 श्रीलंकाई रुपए (117 भारतीय रुपए) प्रति किलो पहुंच चुकी हैं। वहां एक हफ्ते में प्याज 50% महंगा हो गया। दिल्ली समेत कई इलाकों में प्याज का भाव 70-80 रुपए किलो तक पहुंचने की वजह से सरकार ने पिछले रविवार को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी
Comments
Post a Comment