बच्चों की मदद से आरोपितों तक पहुंची पुलिस

चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव शुक्रवार को बरामद करने के लिए पुलिस को बच्चों से महत्वपूर्ण टिप्स मिले थे। उसी के आधार पर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की और शव को नारायणबाग के समीप झाड़ियों से बरामद किया।


घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को लेकर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बच्चों ने बताया कि मोहल्ले का एक युवक उसे अपने साथ लेकर गया था। बच्चों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिये गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बच्ची के अपहरण कर दुष्कर्म कर हत्या की बात कबूल कर ली।


मासूम का शव पशु नोंच गये


झाड़ियों से बरामद मासूम का शव पूरा नहीं था, बल्कि उसके दो से तीन हिस्से थे। शरीर का कुछ हिस्सा गायब था। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने कहा कि शव जहां मिला है वहां जंगल है। बच्ची की 5 नवम्बर को हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपित शव छिपाकर भाग गये। उन्होंने कहा कि आवारा जानवर ने शव को नोंच लिया है।


पत्थर से कूंचकर की हत्या


क्षेत्राधिकारी शहर अभिषेक राहुल ने बताया कि आरोपितों ने मासूम की हत्या पत्थर से कूंचकर की थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पत्थर के ऊपर खून पड़ा था, जबकि एक अन्य पत्थर पर भी खून के निशान थे। इससे सम्भावना जताई जा रही है कि आरोपितों ने पत्थर पर मासूम को रखकर ऊपर से पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।


Comments