बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को जेल भेजा गया

एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे ने बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत तीन माह के लिए कारावास में निरूद्ध रखने के आदेश दिये हैं।  
    श्री पाण्डे ने बताया कि गोरखपुर थाना के अंतर्गत सेठी नगर के गोल्डी उर्फ प्रदीप सोनकर एवं जोगी मोहल्ला के राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जा ठाकुर के विरूद्ध पुलिस द्वारा इश्तगासा के तहत धारा 110 जा.फौ. के बंध पत्र का उल्लंघन करने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों प्रकरणों में आरोपियों को तीन माह के कारावास की सजा का आदेश जारी किया गया और उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया है। 


Comments