बेचिंग प्लांट सीज रेत और गिट्टी भी जप्त

राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अमले द्वारा आज संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बरेला रोड पर ग्राम पिपरिया के पास रेत, गिट्टी और सीमेंट को मिक्स कर कांक्रीट तैयार करने के लिए लगाये गये बेचिंग प्लांट को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मौके पर संग्रहीत 200 घनमीटर रेत और 175 घनमीटर गिट्टी को भी जप्त कर लिया गया है। 
    खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले के मुताबिक बेचिंग प्लांट को सीज करने और रेत-गिट्टी जप्त करने की यह कार्यवाही अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर की गई।  उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज बरेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पिपरिया मण्डला रोड पर टोल प्लाजा के समीप रेत एवं गिट्टी के भण्डारण को देखकर जाँच के निर्देश दिये थे। 
    श्री पटले ने बताया कि खनिज एवं राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर जाँच करने पर पाया कि बेचिंग प्लांट श्री सुधीर दत्त द्वारा लगाया गया है और इसमें रेत, गिट्टी एवं सीमेंट मिक्स कर कांक्रीट तैयार किया जाता है। जाँच के दौरान साइट इंचार्ज द्वारा रेत-गिट्टी के स्टॉक की अनुमति संबंधी कोई भी दसतावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके थे।  खनिज रायल्टी की रसीदें भी जाँच के दौरान नहीं पाई गई। जाँच की कार्यवाही तहसीलदार राकेश चौरसिया एवं खनिज निरीक्षक दीपा वरेनार द्वारा की गई। 


Comments