बेगमगंज की 5 ग्राम पंचायतों में तथा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की 5 ग्राम पंचायतों में कुल 16 एप्रोच ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति
जिले की जनपद पंचायत सांची की 6 ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत बेगमगंज की 5 ग्राम पंचायतों में तथा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की 5 ग्राम पंचायतों में कुल 16 एप्रोच ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रदान की गई है। मनरेगा योजनान्तर्गत इन सड़को का निर्माण किया जायेगा। सीईओ जिला पंचायत श्री प्रसाद ने जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत भादनेर, महूजागीर, मुछैल, मानपुर, धनियाखेडी तथा ब्यावरा, जनपद पंचायत बेगमगंज की ग्राम पंचायत कुण्डा, मझगवासानी, बिछुआ जागीर, मवई एवं सुल्तानगंज तथा जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत थाना, दिवटिया, चिकलोदकलां, खसरोद, बेगमपुरा में एप्रोच सड़क के निर्माण मनरेगा योजना से किये जाने की अनुमति दी है। शासन से प्राप्त दिषा निर्देषानुसार जिन ग्राम पंचायतों में गोशाला परियोजना, शांतिधाम, स्कूल, आंगनबाडी, ग्रामीण हाट बाजार, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, एवं पीडीएस की दुकान के लिये एप्रोच रोड नहीं है उनको जोड़ने हेतु ग्रेवल सडक का निर्माण किये जाने के निर्देष प्राप्त हुये है। इन सडकों की अनुमति जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व से कोई ग्रेवल सडक का कार्य अपूर्ण / प्रगतिरत न हो एवं महात्मा गांधी नरेगा या अन्य कोई मद से कोई निर्माण न किया गया हो वहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की अनुशंसा के आधार पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से स्थल परीक्षण उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। |
Comments
Post a Comment