भाप्रसे के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना



    राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाडे अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा पदेन अपर सचिव लोक निर्माण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल पदस्थ किया है। डॉ. खाडे के शेष प्रभार यथावत रखे गये हैं। डॉ. खाडे द्वारा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मलय श्रीवास्तव उक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री श्रीवास्तव प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल तथा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं पर्यावरण विभाग तथा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं पर्यावरण विभाग तथा पर्यावरण आयुक्त एवं महानिदेशक एप्को (अतिरिक्त प्रभार) पूर्ववत् रहेंगे। श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को अपर कलेक्टर गुना तथा श्री दिलीप कुमार यादव कार्यपालक संचालक औद्योगिक विकास निगम भोपाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा पदस्थ किया गया है।
   श्री धनंजय सिंह भदौरिया को संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल पदस्थ किया गया है। श्री भदौरिया द्वारा नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मुकेश कुमार शुक्ला उक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री शमीमउद्दीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल सहकारी दुग्ध संघ तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (अतिरिक्त प्रभार) को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल पदस्थ किया गया है।
 



Comments