भारतीयों में पिछले कुछ सालों के दौरान कैलिफोर्निया के अखरोट का आकर्षण तेजी से बढ़ा है. दक्षिण एशिया में आज अमरीका से आयातित इस अखरोट का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन चुका है. उद्योग के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि भारत और अमरीका के बीच अपने व्यापार मतभेदों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है. अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी 'अमरीका पहले' की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि भारत द्वारा अमरीकी उत्पादों पर जो शुल्क लगाए जा रहे हैं उनका देश अब उसे स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है. ट्रंप सरकार ने भारत को अपने तरजीह की सामान्य प्रणाली (जी.एस.पी.) के तहत व्यापार में मिलने वाली सुविधा समाप्त कर दी थी. उसके बाद 5 जून को भारत ने अखरोट, बादाम और सेब सहित 28 अमरीकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाया था. कैलिफोर्निया अखरोट आयोग (सी.डब्ल्यू.सी.) की वरिष्ठ विपणन निदेशक पामेला ग्रेविएट ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीयों में कैलिफोर्निया से आयातित अखरोट की मांग तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा, ''5 साल पहले हम भारतीय बाजार में उतरे थे. उसके बाद से हम तेजी से आगे बढ़े हैं. उस समय भारतीय बाजार में एक भी कैलिफोर्नियाका अखरोट नहीं था. आज हम भारतीय बाजार में 10,000 टन कैलिफोर्निया का अखरोट भेज रहे हैं.''
Comments
Post a Comment