भारत ने शनिवार (16 नवंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पाई। भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन-रात्रि मैच होगा।
Comments
Post a Comment