भावना खुश होकर कहती है कि 65 हजार रूपये खर्च कर बच्चे का सुख पाना मेरी क्षमता से बाहर था, किन्तु सरकार की सहायता से मेरी गोद में यह किलकारी गूंज रही है


   नगर पंचायत मानपुर जिला इंदौर निवासी बीस वर्षीय भावना पति विनोद जाट सतरंगी सपने लिये आज से 13 वर्ष पूर्व विवाह कर के ससुराल में आई तो बहुत प्रसन्न थी, किन्तु यह प्रसन्नता निराशा में बदल गई, जब वह काफी कोशिशों के बाद भी माँ नहीं बन पाई। तो मन्नतों का दौर चला, हर जगह इलाज करवाया, जिसने जो बताया वह किया, किन्तु असफलता ही हाथ लगी। 8 सदस्यी परिवार में पति विनोद अकेले कमाने वाले हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि मंहगा इलाज करवाया जा सके। जब वह माँ की गोद में खेलते बच्चों को देखती तो हूक उठती।
    निराशा में आशा की किरण बनकर आई आशा कार्यकर्ता, उसने भावना को रोशनी क्लिनिक के बारे में बताया। वह आशा के साथ जिला अस्पताल इंदौर में जॉच करवाने के लिये तैयार हो गई। 7 फरवरी,2018 को भावना का पंजीयन रोशनी क्लिनिक में हुआ, उसके पति और भावना की जॉच की गई, तो पाया गया कि भावना की ट्यूब बंद है। उसकी कई जॉचें हुई और उम्मीद की किरण जागी। जिला चिकित्सालय में जॉच के उपरांत उसे कृत्रिम गर्भधान के लिये उच्च स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया, जहॉ उसने गर्भधारण किया।
    31 वर्ष की आयु में उसका गर्भधारण जटिलता से भरा व जोखिम वाला था। गर्भधारण के पश्चात उसकी 4 जॉचें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में हुई, जहॉ चिकित्सक ने उसे पोषण परामर्श, आयरन, कैल्शियम की गोलियां तथा आराम की सलाह दी गई। 9 माह की सुरक्षित गर्भावस्था के बाद 8 जून 2019 को भावना ने शासकीय पीसी सेठी चिकित्सालय इंदौर में स्वस्थ बच्चे को जन्म सामान्य प्रसव के द्वारा दिया।
          आज पुत्र राघव के साथ माँ भावना खुश है, उसका टीकाकरण भी समय पर करवा रही है। भावना खुश होकर कहती है कि 65 हजार रूपये खर्च कर बच्चे का सुख पाना मेरी क्षमता से बाहर था, किन्तु सरकार की सहायता से मेरी गोद में यह किलकारी गूंज रही है। मेरी तरह हर स्त्री को यह सुख मिले, ऐसी मेरी कामना है। वह सरकार को तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है।


Comments