भोपाल मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है यह शहर नवाबों और मस्जिदों का शहर और झीलों का शहर से भी जाना जाता है। भोपाल प्राकृतिक सौंदर्य और आपसी सौहार्द के लिए भी मानाा जाता है। यहां के रहने वाले लोग सभी त्यौहार होली दिवाली ईद सभी मिलजुल कर मनाते हैं।
भोपाल 1984 में यूनियन कार्बाईड गैस कांड से पूरे विश्व में चर्चित हुआ।
अमेरिका की कंपनी यूनियन कार्बाइड से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। भोपाल गैस कांड का प्रभाव आज तक जल प्रदूषण वायु प्रदूषण भूमि प्रदूषण और जैविक विकलांगता आदि अन्य रूपों से से कुप्रभाव जारी है।
भोपाल में गैस कांड को लेकर कई आंदोलन आज तक जारी है।
भोपाल का बड़ा तालाब भोपाल का एवं छोटा तालाब और अन्य छोटे-बड़े झील और तालाब और भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मसाजिद और बिरला मंदिर वन विहार ,भारत भवन, जामा मस्जिद ,मोती मस्जिद ,गौहर महल, वीआईपी ,रोड और राजा भोज की मूर्ति आदि आदि दार्शनिक स्थल है
Comments
Post a Comment