बिहार में दर्दनाक हादसा : कार-ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत




Uttam Hindu Hindi
10th November, 2019 09:53 IST







बेतिया (उत्तम हिन्दू न्यूज) - बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य एक घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।


पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले गणेश मांझी अपने ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों सहित बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान बेतिया-मोतिहारी पथ पर जौकटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। मझौलिया के थाना प्रभारी केएन गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।







Comments