सारे हिंदुस्तान के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी निर्णय के इंतज़ार में थे स्टार्स ने निर्णय से पहले अपने फैंस से अपील की थी।
हाल ही में राइटर,जज, व नामीं शख़्सियत चेतन भगत ने इस मुद्दे पर अपना विचार रखा था, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा था, जो भी हो, कोई भी भगवान शांति खत्म नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, आयोध्या.
इसके अतिरिक्त सीनियर एक्टर अनुपम खैर ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से खास संदेश देते हुए पोस्ट शेयर किया था. अनुपम ने निर्णय आने से पहले लिखा, भगवान तेरा नाम, इश्वर तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान
अल्लाह तेरो नाम, भगवान तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान.
Comments
Post a Comment