बुंदेली स्वांग शैली में "आ गईं पूना बावरी" का मंचन होगा

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला "अभिनयन" आयोजित की जा रही है। इस श्रंखला में 29 नवम्बर को शाम 6:30 बजे से श्री लीलाधर रैकवार (सागर) के निर्देशन में बुंदेली स्वांग शैली में "आ गईं पूना बावरी" का मंचन होगा। श्री रैकवार कई वर्षों से रंग कर्म के क्षेत्र से जुड़े हैं। 


Comments