चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, लाखों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं. इस चक्रवात ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों में भारी तबाही मचाई, जिससे पेड़ उखड़ गए और हजारों घर और सैकड़ों फोन टॉवर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया की इस तूफान से उत्तर 24 परगना में 5 लोगों की और दक्षिण 24 परगना में 1 की मौत हो गई है. खान के मुताबिक, करीब 3 लाख लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं.
वहीं ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में एक व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी मिली है. चक्रवात के प्रभाव के कारण ओडिशा के चार जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.बांग्लादेश में भी इस तूफान से 3 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.
Comments
Post a Comment