चले आओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ

चले आओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ


मैं तेरे तसव्वुर की गहराई में हूं


दीवाना जमाने से हरजाई मैं हूं


तेरी तन्हाई मैं मेरी महफिल सजती है 


मैं हूं शमा तू है परवाना


मोहब्बत में हम को जल के हैं मिट जाना


गर जलना ही है तो जले जाओ


चले जाओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ


चले आओ चले आओ


 


Comments