कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना ने बताया है कि जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 नवंबर 2019 तक आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि MES के मापदंडों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशानुसार होगी। प्रशिक्षण डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ट्रेड में SSEPL Pvt. Ltd. Bhubaneswar, Odisha के माध्यम से दिलाया जावेगा।
उन्होंने इच्छुक आवेदक से कहा है कि इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है वो अपना आवेदन पत्र जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना, न्यू कलेक्ट्रेड कमरा नम्बर 114 पन्ना स्थित कार्यालय से प्राप्त कर निश्चित समयावधि में आवश्यक सहपत्रों सहित आवेदन जमा करें, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।
Comments
Post a Comment